महासचिव के पद पर नियुक्त हुई सीमा खान
मेरठ महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य सीमा जाटव ने शास्त्री नगर निवासी सीमा खान को जिला महिला कमेटी में महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। उनसे अपेक्षा की गई कि इस पद के दायित्व का वे निर्वाह करेंगी। कांग्रेस संगठन को गतिशील, सशक्त करने में योगदान करेंगी। महासचिव बनने के बाद सीमा खान को तेजपाल डाबका, विनोद सोनकर, अंसार अहमद, सुनील शेखर, सैयद सलीमुद्दीन, शमशाद अली, मासूम असगर, मुकेश गुप्ता, संजीदा खान, किशन कुमार किशनी आदि ने बधाई दी।