जमीयत उलेमा शहर मुजफ्फरनगर इकाई की चुनावी बैठक सम्पन्न





नगर अध्यक्ष हकीम उम्मेद अली  और मौलाना ताहिर कासमी चुने गए नगर महासचिव

मुजफ्फरनगर -जमीयत उलेमा शहर मुजफ्फरनगर इकाई की एक चुनावी सभा आज मस्जिद नुमाइश कैम्प, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता मौलाना मुहम्मद कासिम (जिला अध्यक्ष) और जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम कासमी ने किया। मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर मुहम्मद कासमी और प्रदेश सचिव हाजी शाहिद त्यागी मौजूद थे।बैठक में मुजफ्फरनगर शहर के निर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया।

मौलाना मुहम्मद ताहिर कासमी ने जमीयत उलेमा-ए-शहर मुजफ्फरनगर के दो साल के कार्यों को सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया, जिसकी सभी प्रतिभागियों ने सराहना की और जमीयत उलेमा-ए-शहर मुजफ्फरनगर की पिछली समिति के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। 


 मौलाना मुकर्रम अली के अनुमोदन पर सर्वसम्मति से हकीम उम्मीद अली को नगर अध्यक्ष और मौलाना ताहिर कासमी को 2021-22 के कार्यकाल के लिए नगर महासचिव मनोनीत किया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। 

इसके अलावा, मुफ्ती नदीम, मुफ्ती मुजीब-उर-रहमान, मौलाना गुलजार, मुफ्ती मुहम्मद अमजद, मौलाना अब्दुल्ला, मौलाना मुहम्मद अहमद, एडवोकेट मुनव्वर अली,  कारी नफीस, मौलाना शाहिद को शहर उपाध्यक्ष और कारी सलीम मेहरबान, कारी मुहम्मद जीशान, मौलाना सलमान, डॉ इफ्तिखार, डॉ मुहम्मद अफजल, शमीम कस्सार, मास्टर राहत अली, मुफ्ती दानिश, मौलाना दानिश अखलाक और कोषाध्यक्ष कारी इसरार को चुना गया।

बैठक में मौलाना नज़र मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद कासिम, हाजी शाहिद त्यागी, मौलाना मुकर्रम अली, मौलाना ताहिर कासमी, हाजी अजीजुर्रहमान, इकराम कस्सार, सलीम मलिक, प्रधान मुरसलीन, हाजी शमीम अहमद, कलीम त्यागी, कारी शाहिद अरमान, कारी मोहम्मद इसरार, मौलाना मोहम्मद अहमद, मुनव्वर एडवोकेट, मुफ्ती ऐनुद्दीन, असद फारूकी, बाबू मुस्तकीम, इंजीनियर नफीस राणा, इंजीनियर तहसीन अली, शमीम कस्सार, डॉ शमीम अल हसन मास्टर मासूम अली मास्टर शहजाद, अली, शफात राणा, मौलाना अब्दुल्ला, जरीफ प्रधान, शमीम अंसारी और अन्य के अलावा सैकड़ों जमीयत सदस्य मौजूद थे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच