नगरायुक्त से मिला सफाई कर्मचारी संघ
मेरठ। एक प्रतिनिधिमंडल टीसी मनोठिया पार्षद, कैलाश चंदोला सफाई मजदूर नेता ने नगर आयुक्त मनीष बंसल से मुलाकात की।
सफ़ाई कर्मचारियो की मांग को लेकर संघ में मांग की है कि 4/11/21 को भारतवर्ष का त्योहार दीपावली हैं, इस त्योहार की महत्व को देखते हुए समस्त स्थाई सफाई कर्मचारियों का वेतन प्लस बोनस। आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी का वेतन 28/10/21 तक समस्त कर्मचारियों के खाते में भेजने मांग की और कर्मचारी यूनियन में 2415 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को 18000 वेतन बढ़ाने की मांग की। कर्मचारी की मांगे अगर दीपावली से पहले नहीं मानी गई तो कर्मचारी कभी भी आंदोलन की राह पर आ सकता है। प्रतिनिधिमंडल में चौधरी सुंदरलाल भुरांडा, दीपक मनोठिया, जिला अध्यक्ष पंकज कुमार, नरेश वेद, कपिल भुरंडा, नितिन मेहरोल, विनोद चंदोला, मनोज सिंघानिया, करन मेहरोल, अनिल चावला आदि लोग शामिल थे।।