मुजफ्फरनगर में कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष व सेवादल के जिलाध्यक्ष ने भी कहा पार्टी को अलविदा

 


मुजफ्फरनगर में कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष व सेवादल के जिलाध्यक्ष ने भी कहा पार्टी को अलविदा

मुजफ्फरनगर में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। कांग्रेस के वेस्ट यूपी प्रभारी एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक एवं उनके पिता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के बाद अब कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज व कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जुनेद रूप ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। कांग्रेस के अध्यक्ष जुनेद रऊफ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू के नाम एक खुला खत लिखा है। जिसमें कहा गया कि उनके द्वारा पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा था। लेकिन गत दिवस पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के आगमन के दौरान पार्टी के ही कुछ नेताओं द्वारा उन्हें अपमानित किया गया। यहाँ तक कि  उन्हें प्रेस वार्ता में भी नहीं बुलाया गया।इसकी वजह से वे नाराज़ होकर वे कांग्रेस प्राथमिक सदस्यता से अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं।नगर अध्यक्ष जुनेद रऊफ के इस्तीफे के साथ ही साफ हो गया कि यहां कांग्रेस में भगदड़ मच चुकी है।





इसके अलावा कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने भी पार्टी छोड़ने का एलान करते हुए पार्टी सुप्रीमो को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दे दी है।बता दें कि इससे पहले भी पार्टी के कई नेता यहां से पार्टी छोड़कर  जा चुके हैं । अब कांग्रेस हाईकमान के सामने संगठन को फिर से खड़ा करने की बड़ी चुनौती आन पड़ी है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच