पुरकाजी के गांव मांडला में बुजुर्ग का मर्डर,परिजनों का हंगामा

 



सलीम सलमानी

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में कल शाम से लापता बुजुर्ग का तालाब से शव मिलने पर सनसनी फैल गई,शव के सर पर गहरे घाव थे परिजनों ने हत्या के खुलासे की मांग को लेकर हंगामा किया और शव को पुलिस को उठाने से मना कर दिया,पुलिस द्वारा जल्द के आस्वाशन पर परिजन माने।


पुरकाजी थाना क्षेत्र के माण्डला गांव निवासी  धीरसिंह कल शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी कुसुम के साथ जंगल में घास लेने गया था,पत्नी को घर भेजकर धीरा जंगल मे ही रुक गया और देर रात तक भी घर नही पहुचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा,सुबह परिजन फिर उसकी तलाश में निकले तो गांव के तालाब के पानी मे एक हाथ दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया।परिजनों ने तुरन्त सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान कल शाम से लापता धीरा के रूप में हुई।शव के सर पर दो गहरे निशान थे जिसमें से खून चल रहा था।धीरा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस द्वारा डॉग टीम बुलाई गई टीम द्वारा डॉग को ना घुमाने से नाराज परिजनों ने हंगामा कर दिया और शव से लिपट गए,घण्टो चले हंगामे के बाद कोतवाल बिनोद कुमार और ग्राम प्रधान सुनील गुज्जर द्वारा समझाने के बाद परिजन माने,वही भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अजय गौतम ने घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जानकारी ली और जल्द सही खुलासा नही होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

......प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार ने बताया की बुजुर्ग के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पिता की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। जल्द केस का खुलासा कर दिया जाएगा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच