मौलाना सय्यद अरशद मदनी पहुँचे बुढ़ाना,मदरसा दारुल क़ुरआन की रखी बुनियाद

 




बुढ़ाना रविवार को लुहसाना रोड स्तिथ जमीयत कालोनी में मदरसा दारुल क़ुरआन शाही की जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् दारुल उलूम देवबन्द के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब ने संगे बुनियाद रखी और मदरसे की कामयाबी एवं निर्माण के लिये दुआ कराई l मौलाना मदनी द्वारा बुनियाद रखने पर बस्ती व् जमीयत उलमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और सभी पदाधिकारियों ने मौलाना मदनी की आमद का शुक्रिया अदा किया l शिलन्यास कार्येक्रम के संयोजक मौ0आसिफ कुरैशी ने बताया की इसी बस्ती में सन 2013 के दंगा पीड़ितों को जमीयत उलमा-ए-हिन्द द्वारा मकानों का निर्माण कराकर दिया गया था l दंगा पीड़ितों की बच्चो की शिक्षा के प्रबंधन की फ़िक्र को लेकर सन 2017 में जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के कार्येकर्ताओं ने मदरसे के लिये ज़मीन को खरीदा था l जिसका प्रबंधन शूरा कमेटी द्वारा किया जायेगा आसिफ कुरैशी ने बताया की मौलाना सैय्यद अरशद मदनी साहब की आमद से बहुत प्रसन्नता हुई है l हाफिज शेरदीन नगर अध्यक्ष जमीयत उलमा बुढ़ाना ने कहा की शिक्षा बड़ी विशेषता रखती है उन्होंने दीनी शिक्षा पर रौशनी डाली l मदरसे दारुल क़ुरआन के मोहतमिम हाफिज तहसीन राणा मौ0आसिफ कुरैशी ने सभी का आभार प्रकट किया l इस मौके पर हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन मौ0आसिफ कुरैशी मौलाना शोयब मुफ़्ती वसीम हाफिज राशिद हाफिज अल्लाह मेहर हाफिज कामिल शाहिद कुरैशी ज़ाहिद हसन नदीम अली राशिद मंसूरी इस्लाम मंसूरी रोजुद्दीन अंसारी हैदर अंसारी कोशर अली इक़बाल राणा इस्लाम सेफी नवेद भाई आदि के अलावा सैकड़ो व्यक्ति मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच