डायरेक्टर सिद्धार्थ तिवारी की नई फिल्म होगी 'बेस्टफ्रेंड' , शूटिंग जल्द होगी शुरू

 


मुंबई: हिंदी सिनेमा में निर्देशन का काम कर रहे फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ तिवारी की नई फिल्म बेस्ट फ्रेंड जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। यह फ़िल्म 'अक्षय नारायण फिल्म्स प्रोडक्शन' में बनेगी। बता दें इससे पहले निर्देशक सिद्धार्थ ने zee5 की वेब सीरीज 'डक से ड्यूड', अल्ट बालाजी के बैनर में निर्मित वेब सीरीज 'अपराहण' व मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल अभिनीत फिल्म 'पी से प्यार एफ से फरार' जैसी कई फिल्मो में निर्देशन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं। जबलपुर के रहने वाले सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जल्द ही 3 गाने रिलीज होने वाले हैं। जो म्यूजिक एलबम के रूप में सामने आएंगे। जिनकी शूटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इससे पहले भी कई गाने रिलीज हो चुके हैं।


 बात करते हुए फ़िल्म निर्देशक सिद्धार्थ ने बताया है उनकी आने वाली फिल्म 'बेस्टफ्रेंड' 30 से 40 मिनट की होगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है जो लव ट्रायंगल पर बेस्ड है। जिसका लेखन व निर्देशन सिद्धार्थ तिवारी कर रहे हैं व संवाद सुधांशु श्रीवास्तव ने लिखे हैं। इस तरह का सिद्धार्थ का यह पहला प्रयोग है। जल्द फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां साझा की जाएंगी।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच