दिल्ली मॉडल की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी आप: मलिक

 


-माइनॉरिटी विंग की कार्यकारणी का गठन कर वितरित किए नियुक्ति पत्र 

मेरठ। अपार चैम्बर पर सह प्रभारी उप्र/प्रदेश अध्यक्ष माइनॉरिटी विंग शकील मलिक द्वारा माइनॉरिटी विंग जिला महानगर की कार्यकारणी का गठन किया व सभी को नियुक्ति पत्र वितरित किये।


जिला महानगर अध्यक्ष इमरान आलम, जिला महासचिव फ़ारूक़ क़िदवई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलजीत सिंह धीर, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष तेजवीर सिंह बिट्टू, शहर विधानसभा अध्यक्ष मुजाहिद, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष चाँद महोम्मद को बनाया गया। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहला वादा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को 300 यूनिट बिजली फ्री व खेती के लिए किसानों को बिल्कुल मुफ्त बिजली गारन्टी का सन्देश देना है। संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी भी फ्री बिजली अभियान में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कांधे से कांधा मिलाकर काम और पार्टी की विचारधारा व दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के ऐतिहासिक कामों को उत्तर प्रदेश के घर घर तक पहुंचाएंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आप माइनॉरिटी विंग उप्र डॉ. गुरमिन्दर सिंह, जिला अध्यक्ष आप मेरठ अंकुश चौधरी, प्रदेश सचिव मदन सिंह मान, ओपी संत, शैलेंद्र गॉड, आप माइनॉरिटी विंग के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अहकाम खान, महानगर अध्यक्ष अज्जू पंडित, आमिर राजपूत, गौहर सिद्दीकी, इंतजार, अजीज अंसारी, असगर सिद्दीकी, तरुण गोयल, मनोज भाटी, संजय जोशी, रसलीन सिंह, शोएब सिद्दीकी, डाॅक्टर साजिद, नोशद, तस्लीम, गुरमुख सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच