इंटरफेस मीटिंग में महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी




रोहटा। सफल योजना के अंतर्गत ब्लॉक रोहटा सभागार में मंगलवार को सामाजिक संस्था मेरठ सेवा समाज की ओर से एक इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों गांवों की सैकडों महिलाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता संदेश दिया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक रोहटा विकास खण्ड अधिकारी राजीव वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को स्वयं साहयता समूह बनाकर उनसे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि दस-दस महिलाएं मिलकर एक स्वयं साहयता समूह बनाकर बैंक से ऋण प्राप्त कर विभिन्न कार्य कर अपना जीवन यापन कर सकती हैं। इसके जरिये महिलाएं छोटे छोटे कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त महिलाएं भैंस पालन, सिलाई केंद्र, ब्यूटी पॉर्लर, हार्टिकल्चर, सेनिटरी मेकिंग आदि विभिन्न कार्यो द्वारा आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीएचसी प्रभारी डॉ अमर सिंह ने  उपस्थित महिलाओं को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया। उन्होंने बदलते मौसम को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि इस समय विभिन्न मौसमी बुखार जैसे डेंगू, वायरल, चिकुनगुनिया, टायफाइड आदि बुखार का प्रकोप बढ़ जाता हैं। इसके लिए ठंडे पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि के प्रयोग से बचना चाहिए। साथ ही फ्रीज का पानी बार बार साफ करें व अपने आसपास कही भी पानी न इकट्ठा होने दे, ताकि रुके हुए पानी में मच्छरों के लारवा न पनपने पाए। इस दौरान संस्था के समन्वयक मनोहर लाल सैनी व एलिसा ने उपस्थित महिलाओं को अधिक से अधिक समूह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही
पूर्व में चलाए जा रहे स्वयं साहयता समूह की महिलाओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर एडीओ आइएसबी मनोज त्यागी, एडीओ समाज कल्याण जोनी कुमार, चौ0 मनोज कुमार, अनीता, संयोगिता, पूजा आदि का सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच