एनसीसी से सेवानिवृत्ति हुई मेजर पूनम लखनपाल

 

-22 यूपी गर्ल्स बटालियन की वरिष्ठतम एएनओ को दी भावभीनी विदाई 



मेरठ। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की वरिष्ठतम एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. पूनम लखनपाल को कमांडिंग ऑफ़ीसर कर्नल पंकज साहनी के निर्देशन में एनसीसी से सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गयी। 

मेजर लखनपाल रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की एनसीसी अधिकारी रही हैं। उनके निर्देशन में लगभग 55 से ज़्यादा कैडेट्स विभिन्न अधिकारी व अन्य पदों पर आरूढ़ हो चुके हैं। कर्नल साहनी ने मेजर लखनपाल को सभी के लिए आदर्श बताया और सभी एनएनओ से मेजर लखनपाल के जीवन से शिक्षा लेने के लिए कहा। इस अवसर पर बटालियन की वरिष्ठतम गर्ल्स कैडेट इन्स्ट्रक्टर ममता रानी का भी सम्मान किया गया। बुके, सम्मान प्रतीक चिन्ह, फूल माला, उपहार आदि के माध्यम से मेजर लखनपाल व जीसीआई ममता का सम्मान कर्नल पंकज साहनी के द्वारा सम्मान किया गया। 

अपने अनुभवों को किया साझा

मेजर पूनम लखनपाल ने अपने अनुभव सबसे साझा किए तथा सभी लोगों से कैडेट्स के हित में कार्य करने तथा बटालियन के साथ भी सामंजस्य बैठाने की बात कही। साथ ही मेजर लखनपाल ने एडम ऑफ़िसर मेजर मीनू तोमर के सहयोग से सभी को प्रेरक शब्द कहकर व उपहार देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। जीसीआई ममता रानी, पूर्व कैडेट्स व निमिषा के सहयोग से पूनम के साथ के अनुभवों की एक अभिव्यक्ति माला को वीडियो के रूप में प्रदर्शित किया। जीसीआई संध्या सिंह ने मंच संचालन किया। 

भविष्य में मार्गदर्शन करने की इच्छा प्रकट

सीमा देवी व श्रुति सिरोही का सहयोग रहा। इस अवसर पर बटालियन के समस्त स्टाफ़ व एनसीसी अधिकारियों ने मेजर पूनम के शांत व स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही मेजर लखनपाल से भविष्य में भी मार्गदर्शन करने की इच्छा प्रकट की। सभी ने उन्हें अपने कॉलेज में आने व उनकी तरह कुछ विलक्षण करने के लिए सुझाव देने की प्रार्थना की।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच