मेहराज मलिक और हाजी भूरा बने महानगर कार्यकारिणी सदस्य

 



मेरठ। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर हाजी आदिल चौधरी महानगर अध्यक्ष द्वारा मोहम्मद मेहराजुद्दीन मलिक को महानगर कार्यकारिणी सदस्य और हाजी भूरा को महानगर कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इस मौके पर जीशान अली, चांद, जावेद अब्बासी, आस मोहम्मद अब्बासी, आमिर खान, आमिर अब्बासी, डॉक्टर कयूम खान, नदीम इदरीसी, फहीम, वकील आदि लोग उपस्थित रहें।

===================

सपा की बैठक में चुनाव को लेकर हुई चर्चा

मेरठ। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चौधरी राजपाल सिंह ने की। संचालन जिला महासचिव संजीव यादव ने किया। 

इस मौके पर मेरठ-49 दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान 2022 चुनाव को लेकर और बूथ मजबूत करने को लेकर संकल्प लिया गया। यहां डाक्टर कय्यूम, बाबर कस्सार, डाक्टर शकील सैफी, चांद सैफी, आसिफ कस्सार, नदीम ईदरीशी, मेहराज मलिक, सलीम कस्सार, गुडडू चौधरी, विपिन मनोठिया, मृदुला यादव, नाजमा अब्बासी, जीशान अली, बीनू अहमद, वसीम अब्बासी, शहजाद अब्बासी आदि रहें।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच