सेंट फ्रांसिस स्कूल में चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति जागरूकता अभियान



मेरठ। 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ की रैंकिंग में सुधार के लिए ग्रोइंग प्यूपिल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लोहिया नगर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्या मनीषा जैन ने की।

इस अवसर पर बोलते हुए ग्रोइंग प्यूपिल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सिर्फ नगर निगम की ही नहीं, बल्कि मेरठ में रहने वाले हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह अपने घर में आने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक बिस्कुट, चिप्स, चॉकलेट, साबुन, सर्फ आदि के पैकेट को कचरे में ना डाल कर, कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में भरकर और इको ब्रिक्स बनाकर अपने स्कूल में जमा करें। उन्होंने बताया कि इन इको ब्रिक्स का निर्माण कार्यों में उपयोग किया जाएगा तथा नगर निगम को अलग से दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई रखें और गंदगी फैलाने वाले या पानी बर्बाद करने वाले लोगों को रोके। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा जैन ने कहा कि स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता इस समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है, उनका विद्यालय इसके लिए विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण देगा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए ग्रोइंग प्यूपिल द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में पूरा सहयोग भी करेगा। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भी स्वच्छता और जल संरक्षण विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक फादर डॉ. निर्मल राज, विद्यालय की चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर आयुषि कालरा, सागर, मोहित कपूर, प्रियांशा सतेजा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच