कैंसर का समय पर उपचार हुआ तो बच जाएगा स्तन: डा. उमंग

 


-विश्व स्तन कैंसर माह के अवसर पर आईएमए हॉल में होग सेमिनार

मेरठ। विश्व स्तन कैंसर माह के अवसर पर मेरठ कैंसर अस्पताल के निदेशक डा. उमंग मित्थल एवं सेठ हीरालाल मित्थल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को आईएमए हॉल में स्तन कैंसर सीएमई का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी शुक्रवार को एक पे्रसवार्ता के दौरान सीनियर कैंसर सर्जन डा. उमंग मित्थल ने दी। 

उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य डाक्टर और आम जनता को स्तन कैंसर की रोकथाम, उपचार के बारे में जागरूकता एवं नवीनतम जानकारी देना है। इस बार यह सीएमई कैंसर के नए इलाज में नए तरीके के विषय पर है, ताकि उपचार में प्रगति तथा स्तन कैंसर में संबंधित जटिलताओं को आसानी से पहचाना जा सके। उपचार समय पर शुरू हो सके और स्तन को बचाया जा सके। सर्जरी की जटिलताओं को कम कर सके। इस सम्मेलन में सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली से डा. राधा श्याम अग्रवाल, एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली से डा. अरूण राठी, फोर्टिस अस्पताल नोएडा से डा. संदीप अग्रवाल और एनसीआर के प्रमुख केंद्रों के कई अन्य अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध विशेषज्ञ, पूरे पश्चिमी यूपी के अन्य वरिष्ठ डाक्टर शामिल होंगे। सीएमई का उदघाटन प्रोफेसर वीबी भटनागर करेंगे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच