इंडियन एसोसिएशन आफ फिजियोथैरेपिस्ट मेरठ का हुआ गठन
मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तर्ज पर इंडियन एसोसिएशन आॅफ फिजियोथैरेपिस्ट मेरठ का गठन किया गया, जिसको एसोसिएशन के आल इंडिया अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा ने अधिकृत रूप से नियुक्त किया, जिसमें डॉ. अमित चिकारा को अध्यक्ष बनाया गया है।
कंकरखेड़ा निवासी डॉ. अतुल चौहान को सचिव, डॉ. साजिया मट्टू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसमें डॉक्टर आरिफ खान, डॉ. हरीश त्यागी, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉक्टर इमेलूयल मसीह को विशेष अतिथि के रुप में नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम की अवधि 2023 तक घोषित की गई है। मीडिया को जानकारी देते हुए डा. अतुल चौहान ने बताया कि गत माह में मेरठ के अधिकतर फिजियोथैरेपिस्ट की एक संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया, जिसको इंडियन एसोसिएशन आॅफ फिजियोथैरेपिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अधिकृत रूप से स्वीकृति प्रदान की। यह कार्यकारिणी समस्त फिजियोथेरेपी चिकित्सा को समाज में उचित सम्मान एवं उचित मानक प्राप्त करने के लिए कार्य करेगी। समस्त फिजियोथैरेपिस्ट की उचित मांगों को प्रदान कराने के लिए मंच तैयार करेगी। कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण तथा कार्यक्रम की सूचना अगली बैठक में चर्चा के उपरांत की जाएगी। इस अवसर पर तमाम फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य चिकित्सकों ने बधाई दी।