एमएमसीसी चौथी बार बना रेड बुल कैम्पस क्रिकेट का चैम्पियन

 


-आईसीसी की इंटरनेशनल पैनल में एम्पायर अनिल चैधरी ने किया आॅफिशियेट 

मुजफ्फरनगर। रेड बुल कैम्पस क्रिकेट यूनिवर्सिटी स्टूूडेंट्स के लिए एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट है, इसके भव्य 10वें एडिशन में शानदार सिटी क्वालिफायर्स और रीजनल राउंड्स के बाद नेशनल फाइनल 22 अक्टूबर को मोहाली के प्रसिद्ध पीसीए स्टेडियम में संपन्न हुआ, उसमें एमएमसीसी पुणे और न्यू एलजे कॉलेज अहमदाबाद के बीच कड़ी टक्कर हुई। 

पुणे के एमएमसीसी कॉलेज ने न्यू एलजे कॉलेज अहमदाबाद को 2 विकेट से हराकर देश की बेस्ट क्रिकेट कॉलेज यूनिवर्सिटी का ताज पहना। एमएमसीसी कॉलेज पुणे इससे पहले साल 2016-2017 और 2018 में भी विजेता बन चुका है और इस प्रतियोगिता के इतिहास में चौथी बार नेशनल चैम्पियन बना है। फाइनल मैच को श्री अनिल चैधरी ने आॅफिशियेट किया था जो आईसीसी के इंटरनेशनल पैनल में अम्पायर हैं और कई आईपीएल मैचेस को भी आॅफिशियेट कर चुके हैं। फाइनल तक पहुँचने के अपने सफर में एमएमसीसी पुणे ने फर्स्ट सेमी-फाइनल में मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज को आठ विकेट से हराया था। सेकंड सेमी-फाइनल में न्यू  एलजे कॉलेज अहमदाबाद ने टीकेआरईएस हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नेशनल फाइनल्स में देश के 8 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कॉलेजों ने 18 से 20 अक्टूबर तक लीग स्टेबजेस में एक-दूसरे से मुकाबला किया था, इसके मैच चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम और सेक्टर 16 स्टेडियम में साथ-साथ खेले गये थे। रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नेशनल फाइनल्स जीतने पर एमएमसीसी पुणे के कप्ताान यश ने कहा इस जीत से हम बहुत खुश हैं। फाइनल्स तक पहुँचने के लिये हमने बहुत सख्त प्रैक्टिस की थी और इसे जीतना ज्यादा खास है यह जानने पर भी बहुत गर्व होता है कि हमारे कॉलेज ने रेड बुल कैम्पेस क्रिकेट इंडिया फाइनल्स चौथी बार जीता है। 

2013 के एडिशन का हिस्सा थे केएल राहुल

केएल राहुल रेड बुल कैम्पस क्रिकेट टूर्नामेंट के साल 2013 के एडिशन का हिस्सा थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए इस एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने की अपनी सबसे अच्छी याद बताते हुए कहा मेरा फेवरेट मोमेंट सबसे पहले मेरे दिमाग में पहला रेड बुल कैम्पस क्रिकेट टूर्नामेंट आता है जिसमें मैंने हिस्सा लिया था बीतते सालों के साथ इस टूनार्मेंट की बढ़त हुई है और यह ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रास्ता दिखाता रहेगा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच