कबाड़ तथा बेकार पड़ी वस्तुओं को बना दिया सुंदर

 

-द ग्रोइंग प्यूपिल ने सूखे कचरे के निस्तारण के प्रति लोगों को किया जागरूक




मेरठ  में सामाजिक संस्था द ग्रोइंग प्यूपिल द्वारा सूखे कचरे के निस्तारण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दीवान पब्लिक स्कूल में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट नाम से एक प्रदर्शनी तथा अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ मंडल की अपर आयुक्त चेत्रा वी मुख्य अतिथि तथा नगर निगम की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय विशिष्ट अतिथि रही।

सहायक नगर आयुक्त इन्द्र विजय, लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता तथा माइनर इरिगेशन विभाग के अधीक्षक अभियंता आरए सिंह प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रहे। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में दस विद्यालयों के 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कबाड़ तथा बेकार पड़ी वस्तुओं से बनी उपयोगी वस्तु को देखकर अतिथियों तथा दर्शकों ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की। प्रतियोगिता में सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल ने प्रथम, सोफिया गर्ल्स स्कूल ने द्वितीय तथा कन्या गुरुकुल नारंगपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अपर आयुक्त चेत्रा वी तथा अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। दीवान पब्लिक स्कूल के निदेशक एचएन राऊत तथा प्रधानाचार्य एके दुबे ने बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर सभी अधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में साहब सिंह पुंडीर, विम्मी सलूजा, मेघा कपूर, गुलशन, साधना मित्तल, वीके चंडालिया, रविंद्र, अभिषेक गंगवार आदि का विशेष योगदान रहा। दीवान स्कूल के संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

ये बोले अपर आयुक्त चैत्रा वी 

अपर आयुक्त चैत्रा वी ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कचरा निस्तारण और प्रबंधन के बारे में अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। अपनी रचनात्मकता का प्रयोग कर लोगों को कचरे को रिसाइकिल के लिए प्रेरित करना चाहिए। 

अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय ने कहा कि मेरठ में कचरा निस्तारण एक बड़ी समस्या है। अगर विद्यार्थी अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा सूखे और गीले कचरे का निस्तारण करें तो इससे शहर में काफी हद तक गंदगी खत्म हो सकती है।

ये बोली द ग्रोइंग प्यूपिल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा

द ग्रोइंग प्यूपिल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि स्वच्छता और जल संरक्षण को लेकर उनकी संस्था का अभियान लगातार चल रहा है तथा सभी लोगों को सूखे और गीले कचरे को अपने घर में ही निस्तारण करने के बारे में निशुल्क जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अपने घर में जल संरक्षण तथा कचरा निस्तारण करने वाले लोगों को उनकी संस्था द्वारा सम्मानित भी किया जाता है।

ये कहना है दीवान स्कूल के प्रधानाचार्य एके दूबे का

दीवान स्कूल के प्रधानाचार्य एके दूबे ने कहा कि स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक के लिए उनके विद्यालय में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच