विद्यामंदिर क्लासेज ने मेरठ में अपना नया केंद्र खोला

 


मेरठ। आईआईटी—जेईई और नीट की तैयारी कराने वाले देश के प्रमुख कोचिंग संस्थान विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) ने आज मेरठ के बेगम ब्रिज रोड स्थित कुमार प्लाजा में अपना नया केंद्र खोलने की घोषणा की। 

इस केंद्र का उद्घाटन विद्यामंदिर क्लासेज के संस्थापकों— ब्रिज मोहन गुप्ता, श्याम मोहन गुप्ता और निदेशक सौरभ कुमार समेत कई अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में मेरठ के सांसद और मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल ने किया। 

कंपनी के स्वामित्व वाला और कंपनी द्वारा संचालित नया केंद्र ऐसे सभी संसाधनों से लैस है जो सामूहिक शिक्षण और छात्रों को सकारात्मक अनुभव देने में सक्षम है। हाल के समय में महत्वपूर्ण शिक्षण केंद्र के तौर पर उभरते हुए मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कई सारे अच्छे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं। इस लिहाज से स्थानीय स्तर पर ही शीर्ष शिक्षण संस्थान होने से छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा। 

विद्यामंदिर क्लासेज के निदेशक—एकेडमिक्स सौरभ कुमार ने कहा, 'हमारा लक्ष्य वैसे कैरियर बनाने वाले अभ्यर्थियों तक पहुंच बनाना है जो इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य संबंधित कैरियर के क्षेत्र में शीर्ष मुकाम हासिल करना चाहते हैं और जिन्हें प्रोफेशनल मार्गदर्शन और शिक्षण की आवश्यकता है। महामारी और लॉकडाउन के कारण ऐसे कैरियर बनाने वाले कई छात्रों के सामने विभिन्न प्रकार की समस्याएं आईं लेकिन अब कुछ ढील दिए जाने से छात्र पूर्ण रूप से अपने कैरियर निर्माण पर ध्यान दे सकते हैं। कुशल शिक्षकों की मदद से इस केंद्र पर छात्रों को अपना सपना साकार करने का अवसर मिलेगा और उन्हें अपने कैरियर निर्माण की दिशा में हर कदम पर मार्गदर्शन मिलेगा। मेरठ को हमने नया केंद्र बनाने के लिए इसलिए चुना है क्योंकि यहां छात्रों को अपने घर के पास ही ऐसा केंद्र चुनने का अवसर मिलेगा और कैरियर निर्माण के लिए कहीं दूर—दराज के क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।'

विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) आईआईटीजेईई और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में सफलता दिलाने का पर्याय बन चुका है। अब यह संस्थान मेडिकल में दाखिला पाने वाले अभ्यथियों को भी उतनी ही सुविधा प्रदान कर रहा है। मेडिकल की तैयारी के लिए वीएमसी की पेशकश मेडिकल अभ्यर्थियों की जरूरतों पर किए गए कई तरह के शोध के बाद की गई है। इसकी कोर्स संरचना इस तरीके से योजनाबद्ध और डिजाइन की गई है कि छात्रों को अपना सपना साकार करने में बहुत ज्यादा मदद मिल सके। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें: www.vidyamandir.com

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच