राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण
मेरठ। रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक स्थित नगर निगम के पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान काजी शादाब ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प लिया कि सभी लोग मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर वातावरण को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेत्री साबिया खान, डॉ. शबाना परवीन, शबनम सैफी, नईम अहमद, मुजाहिद जैदी, आरिफ सैफी आदि मौजूद रहें।