बालकों ने पेड़ों के तने का बार्क प्रिंट निकाला

 

-एनएएस इंटर कॉलेज में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव

मेरठ। आज़ादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव का अयोजन वर्ष भर किया जा रहा हैं। इसी क्रम में एनएएस इंटर कॉलेज में 75 गतिविधियां अयोजित की जा रही है, इसी क्रम में बालकों ने पेड़ों के तने का बार्क प्रिंट निकला। 

विज्ञान अध्यापक दीपक शर्मा ने सबसे पहले बालकों को पेड़ों की अलग-अलग संरचना के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को बताया कि एक पेड़ की संरचना दूसरे पेड़ की संरचना से भिन्न होती हैं, जैसे नीम के पेड़ की संरचना आम के पेड़ की संरचना से बिल्कुल अलग होती है। दीपक शर्मा ने बच्चों को तने की संरचना का प्रिंट लेना सिखाया। जिसे बार प्रिंट कहते हैं। उन्होंने बताया कि बार प्रिंट की उपयोगिता उन पोधों के लिए ज्यादा है, जो वह की जल वायु में नहीं होते। यूरोपियन देशों के बच्चे विशेष अफसरों पर बार प्रिंट को फ्रेम करके एक दूसरे को भेट करते है। दीपक शर्मा ने बताया कि बार प्रिंट से बच्चे प्रकृति के करीब हो जाते है तथा पेड़ पोधों की जानकारी से अपडेट रहते हैं। बालकों के चेहरे पर आए आत्मविश्वास और खुशी की झलक को साफ देखा जा सकता था।

दीपक शर्मा ने बताया कि आगे प्रयोगों के साथ साथ भारतीय वैज्ञानिकों का जीवन परिचय और उनकी उपलब्धियों के बारे में भी बताया जाएगा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच