दीपावली मिलन समारोह: बच्चों को दिलायी अनुशासन की शपथ
-अतिथियों ने कॉलेज के स्टाफ व बच्चों को बैज लगाकर किया सम्मान
परीक्षितगढ़। परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदम सैन मित्तल, परीक्षितगढ़ चेयरमैन अमित मोहन टीपू व स्कूल के चेयरमैन अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्तवी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यापर्ण कर किया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। स्कूल की अनुशासन समिति विद्यार्थी परिषद का गठन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य पदम सैन मित्तल ने कहा कि बच्चे गिली मिट्टी की तरह होते है। शिक्षक बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें अच्छा बुरे का ज्ञान देश की उन्नति में अहम भूमिका निभाते है। शिक्षा प्राप्त कर युवा अपने देश का गौरव व माता पिता का नाम रोशन करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने कहा कि अनुशासन से हमें अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है, उन्होनें सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स बताते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा अनुशासन का महत्व बताया। कार्यक्रम में अनुशासन प्रभारी सत्यजीत व शोभा गर्ग के अनुदेशन में स्कूल के छात्र छात्राओं ने परेड का शानदार प्रदर्शन कर वाहवाह बटोरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परीक्षितगढ़ चैयरमैन व स्कूल के चेयरमैन ने अनुशासन समिति के सदस्यों को बैज लगाकर सम्मान कर बैज का महत्व बताया। कार्यक्रम में हेड बॉय निखिल त्यागी, हेड गर्ल स्नेहा को चुना गया। प्रधानाचार्य विपिन भारद्वाज व उप प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह द्वारा स्कूल के बच्चों को अनुशासन के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन छात्रा वंशिका व प्रिया ने सयुंक्त रुप से किया। कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।