महिलाओं के मामलों को लेकर सुषमा सिंह से मिले बिलाल मंसूरी

 


मेरठ। सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में हस्तिनापुर के ग्राम किशोरपुर निवासी पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा से मिलकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह मेरठ के दौरे पर थी, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान नगर मवाना निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एम बिलाल मंसूरी दो लड़कियों के अलग-अलग मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा से मिले। सामाजिक कार्यकर्ता एम बिलाल मंसूरी के नेतृत्व में सर्किट हाउस पहुंची हस्तिनापुर के ग्राम किशोरपुर निवासी पूजा पुत्री रतन सिंह ने ग्राम नंगली ईशा के पति जितेंद्र पुत्र राधेश्याम सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित करने, देवरों व उसके दोस्तों द्वारा रेप करने के साथ सवा महीने के बच्चे को जान से मारने का गंभीर आरोप लगाया है। सामाजिक कार्यकर्ता एम बिलाल मंसूरी के नेतृत्व में दूसरा मामला शहर के माधवपुरम सेक्टर 3 की रहने वाली वैशाली पुत्री अजय बंसल ने घर के सामने रहने वाले लड़कों पर अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

समूह बनाकर रास्ता रोकते हैं लड़के

वैशाली ने बताया कि घर के सामने रहने वाले लड़के समूह बनाकर रास्ता रोकते हैं तो कभी अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करते हैं, जब इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की गई तो लगातार रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा सुषमा सिंह ने सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि सभी के मामलों की तेजी से और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाएगी। 

बिलाल के कार्य से खुश हुई उपाध्यक्षा

इसके साथ ही सुषमा सिंह ने एम बिलाल मंसूरी को कम उम्र और विकलांग होने के बावजूद सामाजिक कार्य करते देख खुश जताई। भरपूर प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच