उत्कर्ष स्वास्थ्य सेवा देने पर सीएमओ ने सम्मानित किया

 परीक्षितगढ़ से  रवि गौतम की रिपोर्ट





विश्व फार्मेसिस्ट पर हनुमान चौक एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम में मेरठ सीएमओ ने परीक्षितगढ़ सीएचसी पर तैनात फार्मेसिस्ट को स्वास्थ्य सेवा व कोरोना काल में उत्कर्ष कार्य करने पर प्रशासित पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था सोमवार को परीक्षितगढ़ सीएचसी स्टाप ने  जोरदार स्वागत कर  शुभकामनाएं दी


विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर हनुमान चौक रेस्टोरेंट में मेरठ सीएमओ अखिलेश मोहन ने कार्यकम परीक्षितगढ़ सीएचसी पर तैनात फार्मेसिस्ट व संगठन मंत्री आशीष चौधरी को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कर्ष योगदान देने पर प्रशासित पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था।


इस अवसर पर आशीष चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानवता का पैसा है कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर देश को बचाने में अहम योगदान रहा है । कोराना काल में जहां चिकित्सक नहीं थे वहां पर फार्मेसिस्ट ने बेखूबी फर्ज निभाया है। 

इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ संदीप गौतम, डॉ अणिमा गुप्ता, डॉ किरण सक्सैना, डॉ अनीता,चीफ फार्मेसिस्ट प्रवीण गर्ग, ब्लांक प्रोग्राम मैनेजर इकरार अहमद, अंकित, जितेंद्र,विजय, नरेंद्र, गंगा प्रसाद, लोकेंद्र,ब्बली,नीरज, अनुग्रह, कृष्ण, शुभम्,रिजाऊल आदि स्टाफ ने बधाई दी।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच