निगम कर्मचारी को पड़ा हार्ट अटैक, देखने पहुँचे समाज के जिलाध्यक्ष

 



मेरठ। रविवार सुबह काम करते समय नगर निगम के सफाई कर्मचारी संजय को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। तत्काल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर कैलाश चंदोला अस्पताल पहुंचे और कर्मचारी को देखा। इसकी सूचना नगर आयुक्त को भी दी गई। नगर आयुक्त के आदेश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।


अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश चंदोला ने बताया कि संजय नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। सुबह में वह वार्ड 85 में काम कर रहा था, तभी अचानक हार्ट अटैक पडा। सूचना पर वे वार्ड के पार्षद सब्बीर अहमद चौधरी, सुन्दर लाल भुरांडा, वीनेश मनोठिया, कपील भुरांडा, अनील जीनवाल, नरेश वैद, दीपक मनोठिया, जगमोहन, एसएस अमित पिवाल सभी के साथ अस्पताल पंहुचे। जिसकी सूचना नगर आयुक्त, नगर सवस्थ अधिकारी को दी।कर्मचारी की हालत बिगड़ने पर तुरंत कैपिटल हॉस्पिटल से मेडिकल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने तुरंत उपचार चालू कर इमरजेंसी भर्ती कर दिया। उसी दौरान मेडिकल अस्पताल में पंहुचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने अपनी देखरेख में मेडिकल भर्ती कराकर उपचार कराया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच