पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर चलाया सफाई अभियान
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित इंदिरा चौक पर सेवा दल के द्वारा इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर इंदिरा चौक पर सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान सेवा दल के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर सेवादल के नेतृत्व में इंदिरा गांधी की मूर्ति के आसपास सफाई की गई, अंत में सभी ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, सफाई अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा को सेनीटाइज और पानी से धुलाई की।
इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह यादव फौजी, मेरठ महानगर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष विनोद सोनकर, अंसार अहमद , मुकेश गुप्ता, नगर निगम सुपरवाइजर अरुण कुमार के नेतृत्व में नगर निगम कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग दिया ।