आजादी की जंग में सरदार पटेल से महान दूसरा कोई नहीं:डॉ. सुधीर गिरि
-वेंक्टेश्वरा में एकता दौड़, निबन्ध, पोस्टर प्रतियोगिता, मैत्री क्रिकेट मैच, एकता रैली समेत आधा दर्जन से अधिक हुआ कार्यक्रमों का आयोजन
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में आजाद भारत के पहले गृहमंत्री लौहपुरूष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर मैत्री क्रिकेट मैच, निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता एकता रैली, दौड़ अखण्ड भारत विषय पर सेमीनार समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्थान प्रबन्धन ने सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के पटेल सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, निदेशक विम्स बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि बाते चाहे आजादी की जंग की हो या आजाद भारत की, लौहपुरूष सरदार पटेल ने जहाँ आजादी के लिए अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया, वही दूसरी ओर 562 टुकड़ों में बटे देश को एकीकृत कर तिरंगे के नीचे लाकर खड़ा कर दिया। उनकी दृढ निश्चयता, अनुशासन एवं चरित्र उन्हें सबसे महान एवं सर्वश्रेष्ठ बनाता है। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि यदि भारत का युवा सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर ले तो भारत को फिर से विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। आज तक हम सभी उनके आदर्शों एंव सिद्धान्तों पर चलने की शपथ एवं संकल्प लेते है।
सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
अखण्ड भारत सेमीनार को कुलपति डॉ. पीके भारती, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, निदेशक विम्स बिग्रेडियर डॉ. सतीश अग्रवाल, परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद आयोजित दस ओवर के मैत्री क्रिकेट मैच, एकता दौड, निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्थान प्रबन्धन ने सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके कालिया, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स सलाहकार डॉ. आरएन सिंह, डॉ. एना ऐरिक ब्राउन, विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, डॉ. संजय तिवारी, प्रदीप कुमार, डॉ. अनिल जयसवाल, संदीप भान, विपुल त्यागी, अभिनव राणा, विश्वास त्यागी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अंजलि शर्मा ने किया।