काबलियत है तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता: बीर राधा शेरपा

 

-देवपुरी स्थित तान्या म्यूजिक स्कूल में पहुंचे डांस प्लस-3 के विनर


मेरठ। देवपुरी स्थित तान्या म्यूजिक स्कूल में शनिवार को डांस प्लस-3 के विनर बीर राधा शेरपा पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों को डांस सिखाया। इस दौरान बच्चों ने भी बीर राधा शेरपा को डांस करके दिखाया। उन्होंने बच्चों का हौंसला बढ़ाया। बीर राधा ने मीडिया को बताया कि मेरठ के बच्चों में हुनर है और आगे बढ़ने की काबलियत रखते हैं। 

तान्या म्यूजिक स्कूल की डायरेक्टर तान्या सिंघल ने बताया कि बीर राधा शेरपा स्टार प्लस के मोस्ट एंटरटेनिंग डांस रिएलिटी शो डांस प्लस-3 के विजेता रहे हैं। बीर राधा असम के एक छोटे से गांव सिलचर से है। जिन्होंने अपने डांस से पूरे देश का अपना दिवाना बना दिया। पूरा देश उनका फैन है, उनके फैन की लिस्ट में रेमो डिसूजा और रण्बीर सिंह जैसे लोग भी शामिल है। इसीलिए उनको मेरठ बुलाया गया, ताकि मेरठ के बच्चों को भी डांस की बारीकियां सीखने को मिले। बीर राधा ने भी बच्चों को डांस करने के टिप्स बताए और बताया कि अगर काबलियत है तो कोई मुश्किल आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। इस दौरान अनुष्का मित्तल, उत्कर्ष गुप्ता, प्राची मित्तल, शकुन सिंघल आदि मौजूद रहें।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच