भारत हर्बल रेमेडीज का हुआ इफ्तेताह, कम दामो पर मिलेगी आयुर्वेदिक व यूनानी दवाइयां


 मुजफ्फरनगर के बकरा मार्केट पर भारत हर्बल रेमेडीज का उद्घाटन किया गया। यहां एजेंसी का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। एजेंसी के प्रोपराइटर रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर इकबाल अहमद कलीम ने बताया कि उनकी एजेंसी पर सभी प्रकार की हर्बल युनानी,आयुर्वैदिक जड़ी बूटियां, असली शहद, ड्राई फ्रूट,मुरब्बा आदि सामान्य दाम पर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा हमदर्द, न्यू शमा, एएमयू अलीगढ़, सदर दवाखाना, डाबर व झंडू की सभी दवाइयां उपलब्ध कराई गई है।इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी गौहर सिद्दीकी, UDO के चैयरमैन कलीम त्यागी, इंजीनियर नजमुल राणा, UDU कोर्डिनेटर तहसीन अली असारवी, बदर खान, डॉक्टर सम्राट,डॉक्टर सलीम सलमानी,मौलाना खिज़र खान,आजम खान,मास्टर इसरार, कारी शाहिद हुसैनी,सुफ़यान,हसीन व आफाक खान आदि मौजूद रहे

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच