वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मना नवरात्र और दशहरा पर्व
बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है दशहरा: अंजुल गिरि
मेरठ। आज दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल में नवरात्र और दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि एवं स्कूल की प्रिंसिपल संजया वालिया ने भगवान श्रीराम एवं माता सीता जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। सर्वप्रथम छात्र आर्या, सूर्या और अंश ने रामायण की प्रसिद्ध चैपाइयां सुनाई। छात्र गुनीत, अंशीका, अंश, अक्षत, आहान, आराध्या, इश्तिा, अदिति, आर्यमन, अंशुमन ने रामायण के पात्रों का संजीव अभिनय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि ने बच्चों को श्रीराम के चरित्र से उनमें भ्रात-प्रेम तथा माता-पिता, गुरूजनों आदि का आदर तथा सम्मान करने की शिक्षा ग्रहण करके आगे अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी। प्रिंसिपल संजया वालिया ने सभी प्रतिभागियों बच्चों के अभिनय की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को शुभकातनाएं दी। उन्होने कहा कि हालाकि यह उत्सव हर वर्ष मनाया जाता है लेकिन हर साल यह हमारी मूलभूत शिक्षाएं जैसे सत्य, धर्म और निष्ठा को सुद्वढ बनाने हेतु हमें प्रेरित करती है। इस अवसर पर अघ्यापिका प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना, अनिता, उपासना एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।