Meerut के आईएमए हॉल में हुई कार्यकारिणी सभा

 

-विभिन्न जिलों से लगभग 150 जाने माने चिकित्सकों ने लिया भाग 



मेरठ। उप्र आईएमए की कार्यकारिणी की एक सभा रविवार को आईएमए हॉल में संपन्न हुई। चेयरमैन एवं शाखा के अध्यक्ष डा. अनिल कपूर ने बताया कि सभा में पूरे उप्र के विभिन्न जिलों से लगभग 150 जाने माने चिकित्सकों ने भाग लिया। सभा का आयोजन मेरठ शाखा के द्वारा किया गया। 

सभा में उप्र आईएमए के संरक्षक डा. शरद अग्रवाल, अध्यक्ष डा. एमके बंसल, सचिव डा. राजीव अग्रवाल, वित्त सचिव डा. राजीव गोयल सहित आईएमए के पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहें। सभा के आयोजन में डा. रेनू भगत, डा. मनीषा त्यागी, डा. शिशिर जैन, डा. संदीप जैन, डा. अमित उपाध्याय, डा. एके शर्मा, डा. तनुराज सिरोही, डा. मनीषा अग्रवाल, डा. रवि भगत, डा. वीरोत्तम तोमर, डा. सुशील गुप्ता, डा. आलोक अग्रवाल, डा. मेजर अम्बेश पंवार, डा. विजय सिंह, डा. शांतनु अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया। 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच