कमजोर छात्रों को एमआईईटी कॉलेज ने दी छात्रवृति

 


 -23 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक बांटे, छात्रों के खिले चेहरे

मेरठ। पढ़ाई में अव्वल और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एमआईईटी में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मेरठ मंडल अपर आयुक्त चैत्रा वी और एमआईईटी ग्रुप के चैयरमेन विष्णु शरण ने 23 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक बांटे। 

आपको बताते चलें पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अपनी पढ़ाई इसी तरह जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। एमआईईटी कॉलेज के 23 मेधावी बच्चों को 30 हजार रुपए प्रति छात्र को छात्रवृत्ति दी गई। जोकि पढ़ाई के दौरान हर वर्ष दी जाएगी। पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट एवं एमआईईटी ग्रुप के चैयरमेन विष्णु शरण ने बताया कि वर्ष 2015 में महसूस किया कि जो बच्चे पढ़ाई में अव्वल और आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा उन्हें समाज कल्याण से भी किसी कारणवश छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है, अत: ऐसे छात्र धन के अभाव में पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। इस प्रकार के छात्रों की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट का गठन किया गया। पिछले कई वर्षों से मेधावी छात्रों की मदद छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है,जो आर्थिक रूप से कमजोर है। इस दौरान 23 छात्र-छात्राओं  को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। इसी अवसर पर एमआईईटी कॉलेज के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डॉ. गौरव गोयल, अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच