रियलमी ने मेरठ में खोला अपना एक्सपीरियंस स्टोर
-दक्षिण विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने किया उद्घाटन
मेरठ। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने सोमवार को बेगम ब्रिज स्थित सोतीगंज में अपना एक्सपीरियंस स्टोर का उद्घाटन किया। जिसकी ओपनिंग फीता काटकर मेरठ दक्षिण विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने की।
जानकारी देते हुए शोरूम के एमडी आशीष बंसल ने कहा कि मुझे इस नई उपलब्धि को प्राप्त करने पर गर्व है, क्योंकि यह महामारी की अवधि के दौरान सभी बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता की गवाही देता है। हम मेनलाइन विस्तार की मजबूत गति को बनाए रखना और उपभोक्ता अनुभव को गहरा करना जारी रखेंगे। हमारे पास जो प्यार है। हमारे यूजर से प्राप्त हमें इस आॅफलाइन विस्तार के प्रति अधिक उत्साही और ऊजार्वान बना दिया है। बताया कि मेरठ के लोगों को अब एक ही छत के नीचे इलेक्ट्रोनिक सामान बेहद किफायती दामों पर मिलेगा। यह शोरूम मेरठ ही नहीं उत्तर प्रदेश का पहला एक्सपीरियंस स्टोर है। जहां रियलमी मोबाइल के अलावा लैपटॉप, टैबलेट, एलईडी, सांउड बार और अन्य गैजेट सहित वास्तविक टेकलाइफ इकोसिस्टम के लेटेस्ट प्रोडक्ट होंगे। इस दौरान शिवालिक कंपनी के एमडी शोभित गोयल, नेशनल हैड रियलमी मनीष मिश्रा, स्टोर नार्थ हैड रियलमी सुनील थापर, आरएमएम मुकेश कुमार, बिजनेस हैड शिवालिक धर्मेंद्र मिश्रा, केजी टंडन, उमंग यादव, विक्रम वेरमानी आदि मौजूद रहें।