कश्यप समाज ने सरकार की तुष्टिपूर्ण व्यवहार पर जताया रोष
भाजपा से क्षुब्ध होकर रालोद व सपा के गठबंधन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही
मुजफ्फरनगर। कश्यप महासभा ट्रस्ट के द्वारा भाजपा की कूट नितियों से क्षुब्ध होकर रालोद व सपा के गठबंधन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। सोमवार को कश्यप महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मीड़िया सेंटर के पत्रकारो से वार्ता कर बताया कि भाजपा राज में 17 उपजातियों के आरक्षण की मांग पुरी न होने से समस्त कश्यप समाज में रोष व्याप्त हैं। उन्होने कहा कि भाजपा राज में उपजातियों की किसी भी प्रकार की मांगे पुरी नही की गयी, जिस कारण कश्यप समाज में मौजूदा सरकार के विरूध रोष प्रकट करते हुए 10 फरववरी को होने वाले चुनाव में भाजपा को वोट की चोट देकर अपना बदला लिया जायेगा। कश्यप महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा गठबधंन की नितियों से प्रभावित होकर अपना समर्थन देने की बात कही। वही सरकार बनने के बाद सभी 17 उपजातियों के आरक्षण की मांग पुरी होने की बात कही। उन्होने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कश्यप महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गोष्ठी कर निर्णय लिया हैं ताकि कश्यप समाज का उत्थान हो सके और आरक्षण की मांगे भी पूर्ण हो सके। इस मौके पर राजबीर सिंह, राधेश्याम, मदन, अमित, रवि,तुषार, राजेन्द्र, श्रीमति रूबि, ऋषिपाल, राकेश मनीष सहित समस्त कश्यप समाज के गणमान्य लोगो का योगदान रहा।