केक काटकर मनाया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

 


मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने रविवार को जाकिर कॉलोनी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का जन्मदिन केक काटकर मनाया l इसके साथ ही उन्होंने गरीबों में फलों का वितरण भी किया l इस मौके पर प्रमुख रूप से मुस्तकीम सैफी, फरीद खान, फैसल जैदी, मुख्तियार अली गुड्डू, रिंकू वर्मा, अजहर अंसारी आदि मौजूद रहे l

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच