अम्बेडकर जयंती शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक

 

-वैशाली ग्राउंड में होगा कार्यक्रम, 3 मार्च को होगा विचार विमर्श

मेरठ। शुक्रवार सुबह शताब्दी नगर में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर 14 अप्रैल 2022 को वैशाली ग्राउंड मेरठ से प्रारम्भ होने वाली शोभायात्रा के आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए बहुजन समाज बटालियन के अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने डा. अम्बेडकर जन्मोत्सव शोभायात्रा के घटते जनाधार को देखते हुए निराशा जताई। कहा कि इस बार विशाल शोभा यात्रा की तैयारी हेतु एक ठोस कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक में लोगों की पर्याप्त उपस्थिति ना देखते हुए अगली बैठक डॉ. अंबेडकर पार्क कचहरी में 3 मार्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें तमाम दलित मोहल्लों से एक-एक प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक साथियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक के आयोजन हेतु बहुजन समाज बटालियन के अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल को अधिकृत किया गया। बैठक में विनोद कश्यप, अरुण जाटव, उमेश करुणा, रूपचंद उर्फ चीनू, नितिन जाटव, यश प्रधान, नईम खान, अनुराधा, हिमंचल राव, मास्टर बी सिंह, एडवोकेट जॉनी कुमार, एडवोकेट नरेश आजाद, एडवोकेट रविंद्र सिंह जाटव, निरंजन सिंह घोपला, कुलदीप बिदाई, महेश मावी, शिवकुमार चपराना, प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..