माधवपुरम के लगे जगह-जगह कूड़े के ढेर

 


मेरठ। नगर निगम के वार्ड नंबर-48 के अंतर्गत माधवपुरम सेक्टर-3 के ब्लॉक में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे क्षेत्र में कूड़े की पहाड़ी बननी शुरू हो गई हैं। मच्छर उत्पन्न हो गए हैं, इससे क्षेत्र में बदबू फैल रही है और डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी ने पैर पसारने शुरू कर दिए, इससे पूर्व में भी नगरायुक्त को अवगत कराया गया था, परंतु अभी तक कूड़ा नहीं उठा है और ना ही नालिया साफ हुई है। पूर्व नेता पार्षद दल अफजाल सैफी ने मांग की कि कूड़े के ढेर को उठाने के लिए एवं नालियां साफ कराने के लिए छोटी बॉब कट मशीन, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भिजवाकर सफाई कराने एवं रात्रि के समय फागिंग करायी जाए।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..