माधवपुरम के लगे जगह-जगह कूड़े के ढेर
मेरठ। नगर निगम के वार्ड नंबर-48 के अंतर्गत माधवपुरम सेक्टर-3 के ब्लॉक में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे क्षेत्र में कूड़े की पहाड़ी बननी शुरू हो गई हैं। मच्छर उत्पन्न हो गए हैं, इससे क्षेत्र में बदबू फैल रही है और डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी ने पैर पसारने शुरू कर दिए, इससे पूर्व में भी नगरायुक्त को अवगत कराया गया था, परंतु अभी तक कूड़ा नहीं उठा है और ना ही नालिया साफ हुई है। पूर्व नेता पार्षद दल अफजाल सैफी ने मांग की कि कूड़े के ढेर को उठाने के लिए एवं नालियां साफ कराने के लिए छोटी बॉब कट मशीन, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भिजवाकर सफाई कराने एवं रात्रि के समय फागिंग करायी जाए।