ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम

 


मेरठ। सिसौला में जल निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में मानक अनुरूप सामग्री न लगने की शिकायत पर जल निगम ने कड़ा निर्णय लिया है। मौके पर जांच टीम भेजकर कार्य की गुणवत्ता की जांच करायी गई है। टीम ने कार्रवाई का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। 

ग्राम सिसौला में जल निगम द्वारा पानी की टंकी व पानी की सप्लाई आदि के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। गांव में पानी की सप्लाई के लिए डाली जा रही पाइप लाइन के बाद रास्ते पर सीसी रोड का निर्माण सिसौला खुर्द में जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। गांव के रास्तों पर किये जा रहे निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने मानक अनुरूप सामग्री न लगाने का आरोप लगाकर हंगामा कर कार्य रूकवा दिया। ग्रामीण अनीस, गजेन्द्र, नसीमुद्वीन, रामधन, नूरमोहम्मद आदि ने जल निगम की एक्शन आकांक्षा सिंह से शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक जानी पर तैनात जल निगम के इंजीनियर दीपेश त्रिपाठी, दीपेश चौधरी आदि मौके पर पहुंचे। जल निगम के इंजीनियर दीपेश त्रिपाठी ने कार्य में मानक अनुरूप सामग्री लगने की बात कही तो ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। इसकी शिकायत जिला अधिकारी व शासन से करने की बात कही है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच