शादी में दिखावे की हदे पार, लड़की पक्ष ने विवाह स्थल पर लगवाया फ्लैस्क, लिखा :- गाडी के साढे 7 लाख नकद दिए दूल्हे को

 


अनोखा मामला देश की राजधानी से महज 120 किमी दूर स्थित मुजफ्फरनगर शहर से सामने आया है, जहां शादी के मौके पर दहेज की जमकर नुमाइश की गई। इसके लिए विवाह स्थल के मेन गेट पर बाकायदा एक बैनर भी लगाया गया, जिसमें कार के लिए दी जा रही पूरी रकम की जानकारी दी गई। इतना ही नहीं बैनर पर ना केवल दूल्हा-दुल्हन का नाम प्रिंट कराया गया, बल्कि दूल्हे का फोटो तक लगा दिया गया। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो रहा है और इस पूरे मामले की जमकर छीछलेदर भी हो रही है।

पुरानी घास मंडी का है मामला

दरअसल ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके की पुरानी घास मंडी का है। जहां आफताब मैरिज हॉल के नाम से बैंकट है। 28 फरवरी को दिलनवाज़ और सीमा सलमानी का इसी बैंकट हॉल में निकाह हुआ है। लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया है, जिसमें कार के लिए नकद रकम भी दी गई है। 




लड़की पक्ष ने लगवाया बैनर???

लड़की पक्ष की तरफ से कार ना देकर साढ़े सात लाख रुपये नकद दूल्हे पक्ष को बतौर दहेज दिया गया। लोगों के बीच अपना दिखावा करने की होड़ में लड़की पक्ष ने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला कि अब उसकी जमकर जग-हंसाई हो रही है। लड़की पक्ष की तरफ से दो बैनर तैयार कराए गए, जिन पर एक तरफ दूल्हे का फोटो और दूसरी तरफ लाल रंग की एक कार का फोटो प्रिंट कराया गया, जबकि सबसे ऊपर दूल्हे का नाम हाजी दिलनवाज़ एवं दुल्हन का नाम सीमा सलमानी प्रिंट कराया गया। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन बैनर में लड़की पक्ष की तरफ से ये भी लिखवाया गया कि गाड़ी के पैसे नकद दिए जा रहे हैं। जिसके बाद 7,50000/- (सात लाख पचास हजार रुपये नकद) भी लिखाया गया। इतना ही नहीं बैनर पर शादी की तारीख 28.02.2022 भी प्रिंट कराई गई। यानि कुल मिलाकर बेटी की शादी में दी जाने वाले कार की रकम को ढिंढोरा पीट-पीटकर दिखावा कराया गया।

मेन गेट के अलावा बैंकट हॉल में लगाए गए बैनर

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि लड़की पक्ष की तरफ से कुल दो बैनर बनवाए गए थे। एक बैनर को बैंकट हॉल के मेन गेट पर लगाया गया था, जबकि दूसरा बैनर बैंकट हॉल के अंदर लगाया गया था, ताकि सबको इस बात की जानकारी हो जाए कि लड़की पक्ष की तरफ से कार के लिए साढ़े सात लाख रुपये लड़के पक्ष को दिए गए हैं।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच