जगबीर हत्याकाण्ड:- BKU चीफ की कोर्ट में पेशी

 


मुजफ्फरनगर ।चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज एडीजे कोर्ट 11में पेश हुए ।कोर्ट में आला कत्ल की फोरेंसिक रिपोर्ट  न आने के कारण नई तारीख 28मार्च रखी गई है। चौधरी जगबीर सिंह की हत्या में प्रयुक्त तमंचे की जांच की फोरेंसिक रिपोर्ट पिछले कई वर्षों से लंबित है ।जिसके लिए माननीय न्यायालय ने सीबीसीआईडी को एक बार फिर निर्देशित किया है कि 15 दिन के अंदर उक्त जांच रिपोर्ट को न्यायालय में प्रस्तुत करें।ज्ञात है कि 2003 में चौधरी जगबीर सिंह की हत्या अलावलपुर के गांव के ही दो युवकों ने गोली मारकर कर दी थी, जिसमें जगबीर सिंह के पुत्र योगराज सिंह ने उन दो युवकों के साथ चौधरी नरेश टिकैत को भी नामजद किया था ।हत्या के मुख्य अभियुक्तों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच