मिशन शक्ति व मिशन आत्मनिर्भर पर आधारित नाटिका मंचन व संस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक मंच पर प्रस्तुत की










 मंगलवार को जनपद मुज़फ्फरनगर के गाँव बिलासपुर में आधारशिला ग्रामोथान सेवा संस्थान द्वारा संचालित आधारशिला प्रशिक्षण संस्थान की शाखा में व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही गाव की युवतियों व महिलाओं द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रको के अलावा मिशन शक्ति व मिशन आत्मनिर्भर पर आधारित नाटिका मंचन व संस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक मंच पर प्रस्तुत की।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पति आसिफ व संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।केंद्र की संचालिका श्रीमती प्रतिभा व कुमारी हिना कौसर ने सुन्दर कार्यक्रमो की प्रस्तुति देने वाली सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कराए।संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में आसपास के ग्रामीण इलाकों में हर साल की भांति इस वर्ष भी दर्जनभर से अधिक शाखाओं में सेकड़ो छात्राएं। सिलाई कटाई व ब्यूटिशियन  डिप्लोमा प्रमाण कोर्स कर लाभार्थी बन रही है।इस दौरान समय समय पर सभी शाखाओं पर साँस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक देखने को मिलती है।


बता दें कि देश में महाशिवरात्रि बहुत ही हर्ष, उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा आराधना की जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन माता पार्वती और शिव शंकर का विवाह हुआ था। इसलिए इस पूजा को हमारे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। मान्यता है के अनुसार इस पूजा को करने से भोलेनाथ के साथ-साथ माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है। भगवान शिव के भक्तों के बीच महाश‍िवरात्र‍ि के पर्व का बहुत महत्‍व है जो पूरी धूम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जानें इस साल यह त्योहार कब मनाया जा रहा है


हिंदू पंचांग के अनुसार 2022 में महाशिवरात्रि  का व्रत 01 मार्च 2022, द‍िन मंगलवार को है। 01 मार्च को चतुर्दशी तिथि सुबह 03 बजकर 16 मिनट से शुरू हुई और इसका समापन 02 मार्च, बुधवार को सुबह 01 के करीब होगा। 

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच