अमेजन पे के साथ वाहन बीमा लेना हुआ इंस्टेंटली आसान

 


नोएडा। क्या आप भी अपने वाहन के लिए सबसे उपयुक्त पॉलिसी चुनने की उलझन से जूझ रहे हैं? क्या आपको भी सबसे किफायती ऑफ़र की तलाश है? अमेजन पे ग्राहकों को सबसे उपयुक्त वाहन बीमा पॉलिसी की तलाश करने और झटपट उसका लाभ उठाने का मौका दे रहा है। एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी में यह प्लेटफॉर्म दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए बीमा पॉलिसियां पेश कर रहा है। अमेजन पे के साथ ग्राहक ये पॉलिसियां बिना कागजी कार्रवाई के साथ सिर्फ दो मिनट से भी कम समय में खरीद सकते हैं। 


जी हाँ, आपने सही पढ़ा! अमेजन पे खरीदारी की एक सरल और समझने में आसान प्रक्रिया प्रदान करता है। यहां ग्राहक खास ऑफ़र के साथ कुछ बेहद आसान स्टेप्स में आसानी से बीमा खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहक ऐड-ऑन की सूची से जीरो डेप्रिसिएशन, इंजन प्रोटेक्शन आदि विकल्प भी चुन सकते हैं। ग्राहक अमेजन पे बैलेंस, यूपीआई, या किसी भी सहेजे गए कार्ड का उपयोग कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद आपकी पॉलिसी सिर्फ 2 मिनट से भी कम समय में आपके ईमेल इनबॉक्स में होगी। पॉलिसी की एक प्रति आपके ऑर्डर पेज से भी आसानी से डाउनलोड की जा सकती है। बीमा पॉलिसी खरीदने से लेकर दावों के निपटारे तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। एक सुविधाजनक, सुरक्षित और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, पूरी प्रक्रिया तनाव मुक्त इंस्टेट क्लेम वेरिफिकेशन और कार एवं बाइक बीमा के क्लेम पर स्टेप-बाय-स्टेप अपडेट जैसे लाभों से लैस है।


इसके अलावा, यहां उपलब्ध अन्य मोटर बीमा योजनाओं के साथ ही अमेजन पे ग्राहकों के लिए ओन डैमेज (ओडी) बाइक बीमा भी उपलब्ध है। तो, न हों परेशान! क्योंकि अमेजन पे के साथ वाहन बीमा लेना हुआ एकदम आसन।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच