नामांकन हेतु डोर टू डोर संपर्क का विशेष अभियान
बघरा.स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक बघरा में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील डबराल के निर्देशन व ब्लाक नोडल शहजाद अली के सुपरविजन में 14 सदस्य टीम गठित कर नामांकन हेतु डोर टू डोर संपर्क का विशेष अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इसके अलावा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम विकास क्षेत्र बघरा के ग्राम अलीपुर कलां,खतौला,साझक,तावली,पीनना, बघरा,सहोजनी जाटान, तितावी,सालहाखेडी आदि14 ग्राम चयनित कर उन विद्यालयों के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से गांव में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित करने, शिव ब्रिक्स भट्टा तावली,ओम ब्रिक्स, शाहबुद्दीन भट्टा, प्रदीप भट्टा साझक ,कोल्हू, फैक्ट्री आदि स्थानों पर कार्य करने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनका प्रवेश निकटतम विधालयो में कराया गया। अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर14 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे एवं चिन्हांकन के बाद उनका शत प्रतिशत नामांकन होना, इसके लिए अभिभावक को प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रैली, गोष्ठी, सेमिनार, डोर टू डोर सम्पर्क, आदि कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज का ये अभियान है। प्रत्येक अध्यापक अपने आवंटित क्षेत्र में जाकर लगभग 96 बच्चों को चिन्हित किया गया और आयु के अनुसार उनका कक्षा में प्रवेश करायेगे। ताकि हमारे जनपद विकास खंड में शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने मेंआठ संकुल नोडल ज़मीर हसन,हरिमनेश, मनोज कुमार,सुबोध कुमार, नरेंद्र कुमार,सुधीर कुमार, अली रजा, मूलराज़,निकास,अमरीश चन्द्रा, नरेंद्र कुमार,बाबर अली,वीपिन, गरिमा, गीता, बिजेंद्र सिंह, रोहित चौ.,अफरोज, देवेन्द्र, पियूष शर्मा, बबीता शर्मा, गिरजेश ने उक्त कार्यक्रम में ब्लाक स्तर पर सहयोग किया।
शहजाद अली, ब्लाक नोडल बघरा