सुभारती विधि संस्थान में वाद विवाद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

 





सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ एवं उन्मुक्त भारत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सातवीं दो दिवसीय वाद विवाद प्रतियोगिता “राजनेताओं द्वारा धर्म आधारित सम्बोधन लोकनीति एवं मानवता पर कुठारघात” का परिणाम आयोजक मंडल द्वारा घोषित किया गया। 


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) जी. के. थपलियाल द्वारा इस दो दिवसीय वाद विवाद प्रतियोगिता के विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक महाविद्यालयों एवं 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। श्री राजेश चन्द्रा, निदेशक सुभारती विधि संस्थान ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करना महत्वपूर्ण है। 


ज्ञात हो कि इस वाद विवाद प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के 50 विश्वविद्यालयों एवं 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागिता की गई थी। इस प्रतिभागिता के सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार उत्तरांचल विश्वविद्यालय की छात्रा खुशी शर्मा के नाम रहा। विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार DPS जोधपुर, राजस्थान की महक बाफना और शौर्य राठौर के नाम और विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार PIMR, इंदौर की क्राति गुप्ता एवं विशाखा के नाम रहा। 


प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विश्वविद्यालयों में महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली, पंजाब, आदि तथा स्कूल स्तर पर दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ, वनस्थली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद आदि रहे। इस दो दिवसीय वाद विवाद प्रतियोगिता का धन्यवाद ज्ञापन मूट कोर्ट एसोसिएशन (सुभारती लॉ कॉलिज) की एना सिसोदिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अमन बंसल, सृष्टि भारद्वाज एवं शिवानी अग्रवाल आदि छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा। इस दो दिवसीय वाद प्रतियोगिता के ऑनलाइन प्रसारण में श्री जतिन मॉरकॉम विभाग स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ का विशेष सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच