न्याय पंचायत बघरा में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन






 न्याय पंचायत बघरा में शिक्षक संकुल  बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता श्रीमती संयोगिता चौधरी प्र.अ.अधयक्षा , महिला शिक्षक संघ बघरा ने की । ए आर पी  शहजाद अली व अली नवाज ने विस्तार से बैठक एजंडा के अनुसार  मिशन प्रेरणा/निपुण भारत के अन्तर्गत कार्यक्रम -रीडिंग कैंपेन सौ दिन, शिक्षक डायरी, बाल वाटिका कार्यक्रम, स्कूल चलो अभियान, सड़क सुरक्षा सप्ताह, संचारी रोगों से बचाव के तरीके पर चर्चा की से बताया। गतिमान सत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के उपायो पर सुझाव प्राप्त किए तथा अध्यापकों से आह्वान किया कि वे विभागीय योजनाओं को बच्चों तक पहुंचाने में अपना अधिकतम प्रयास करें।इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बुडीना खुर्द के स्टाफ द्वारा टी एल एम्( लघुतम समापवर्तक) व आदित्य कश्यप द्वारा अपने विधालय में किये नवाचार का प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर अली रजा,निशुतोष, विनीत कुमार, रजनी, पंकज कुमार,बोस चंद, लक्ष्मी देवी,अनुज कुमार,असलम,वाहिद, रविन्द्र सिंह,प्रनिता, अनुराग आदि ने उपस्थित रहकर गोष्ठी को सफल बनाने में सहयोग किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच