डा. भावना को पुलिस अधीक्षक ने भेजा धन्यवाद पत्र

 


मेरठ। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह (लखनऊ) महिला और बॉल कल्याण सुरक्षा ने डॉ. भावना शर्मा को धन्यवाद पत्र भेजा है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कहा, आपकी मेहनत, लगन और कॉउंसलिंग से देश की हजारों महिलाए, बच्चे, बालिकाएं लाभांवित हो रहे हैं। सही मार्गदर्शन पाकर अपने जीवन को सशक्त और आत्मनिर्भर बना रहे है। हम भविष्य में भी आपकी इसी प्रकार कि सेवाओं की कामना करते हैं। पत्र पाकर डॉ. भावना शर्मा खुद को गौरवांवित महसूस कर रही हैं।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच