कॉमेडी शो 'और भाई क्या चल रहा है?' ने पूरा किया एक साल

 



मेरठ। उत्तर प्रदेश हिन्दी सिनेमा और टेलीविजन के कई प्रतिभाशाली कलाकारों, लेखकों और तकनीशियन का गढ़ रहा है। पिछले कई सालों से यह राज्य और इसकी राजधानी कई सारी ब्लॉक बस्टर फिल्मों, ओटीटी कंटेंट और अब एक टेलीविजन शो के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। इस शो ने पूरी तरह लोकल प्रोडक्शन यूनिट और कलाकारों के साथ एक नई मिसाल पेश की है। 

एंड टीवी के बिजनेस हेड विष्णु शंकर ने कहा, यह शो एंड टीवी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यह उत्तर प्रदेश में आधार स्थापित करने वाला पहला हिंदी टेलीविजन शो है, हम अभिनेताओं, निर्देशकों और तकनीकी प्रोडक्शन क्रू को (एंड.जी.कॉम/एंड टीवी टेलेंट) पर एंड टीवी के साथ अपने प्रोफाइल/वीडियो/सीवी साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमने स्थानीय प्रतिभा को खोजने में मदद के लिए एक प्लेटफॉर्म का निर्माण किया है। आगामी फिल्म सिटी प्रोडक्शन की क्षमताओं को और मजबूत करेगी और ज्यादा से ज्यादा टैलेंट को आकर्षित करेगी। चाहे वह अभिनेता, तकनीशियन या निर्देशक हों। यह वास्तव में एक नए और रोमांचक चरण की शुरूआत है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच