सुभारती के इंजीनियरिंग विभाग में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

 


मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में एमएचआरडी, आएआएसी, ईडीसी, आइडिया सेल तथा एक्टिविटी क्लब की तरफ से एक इंटरनल हैकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 के अंतर्गत इंटरनल हैकथॉन प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं के छात्र- छात्राएं इंडस्ट्री एवं अलग-अलग मिनिस्ट्री के दिए हुए प्रॉब्लम स्टेटमेंट के सलूशन से संबंधित अनूठे विचारों के साथ आए। उन्हें विशेषज्ञों के एक पैनल के सामने अपना आईडिया पेश किया। अपने मेंटर्स के मार्गदर्शन द्वारा समर्थित छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विश्वविद्यालय की जॉइंट रिसर्च डायरेक्टर डॉक्टर मुकुल कुमार तथा डॉक्टर मुकेश रुहेला एवं डॉक्टर श्रवण कुमार गर्ग ने विभिन्न प्रॉब्लम स्टेटमेंट एवं उनके सोलूशंस को उनके अनूठेपन  एवं सामाजिक प्रभाव के साथ-साथ उसके टेक्निकल पोटेंशियल पर विचार करके उनका मूल्यांकन किया। इंस्टिट्यूट के डीन एवं प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज कपिल ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए डॉक्टर अमित किशोर और इंजीनियर सुप्रति मसाहा की सराहना की।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच