शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ
मेरठ। किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कस्बे व क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आपसी भाईचारा व एक दूसरे से शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की। साथ ही कस्बे की जामा मस्जिद के पेश इमाम व मंदिर के पुजारी और किठौर चेयरमैन सलमान मुनकाद से आपसी भाईचारे की अपील की। जिसमें प्रधान परवेज, दिलशाद, जान मोहम्मद, सभासद जावेद शमशाद, सभासद कासिम, सभासद परवेज बारी, जान मोहम्मद, शेर मोहम्मद व नगर पंचायत कर्मचारी आदि मौजूद रहें।