शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ



मेरठ। किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कस्बे व क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आपसी भाईचारा व एक दूसरे से शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की। साथ ही कस्बे की जामा मस्जिद के पेश इमाम व मंदिर के पुजारी और किठौर चेयरमैन सलमान मुनकाद से आपसी भाईचारे की अपील की। जिसमें प्रधान परवेज, दिलशाद, जान मोहम्मद, सभासद जावेद शमशाद, सभासद कासिम, सभासद परवेज बारी, जान मोहम्मद, शेर मोहम्मद व नगर पंचायत कर्मचारी आदि मौजूद रहें।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच