अमेजन फैशन ने की मेगा फैशन वीकेंड की घोषणा

 

नोएडा। अमेजन फैशन ने मेगा फैशन वीकेंड की घोषणा की है, यह तीन दिवसीय वीकेंड शॉपिंग ईवेंट है, जिसमें अगले 5 वीकेंड तक आपके पसंदीदा फैशन ब्रांडों पर कुछ सबसे जबरदस्त डील्स पेश की जाएंगी। यह ईवेंट 24 अप्रैल तक जारी रहेगा। तो फिर देर किस बात की अमेजन फैशन पर उपलब्ध सीजन की सबसे बेहतरीन डील्स और आॅफर के साथ शुरू कीजिए, अपने पसंदीदा फैशन एवं ब्यूटी प्रोडक्ट की खरीदारी।

अमेजन फैशन में परिधान, जूते, हैंडबैग, एक्सेसरीज, सौंदर्य प्रसाधन, स्किनकेयर, हेयरकेयर आदि से लेकर विभिन्न प्रकार के उत्पादों के साथ आपकी फैशन एवं ब्यूटी से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्रांडों का सबसे बड़ा संग्रह उपलब्ध है। ग्राहक अमेजन के इस मेगा फैशन वीकेंड के दौरान चुनिंदा फैशन एवं ब्यूटी उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही 3,000 रुपये के न्यूनतम आॅर्डर पर 10प्रतिशत  कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। पहली बार खरीदारी करने वालों को कपड़े, जूते, घड़ियां, लगेज, ज्वैलरी और सौंदर्य उत्पादों के अपने पहले आॅर्डर पर 200 रुपये तक का 20 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। डब्ल्यू फॉर वीमेन, यूसीबी, प्यूमा, फॉसिल, मिनिमलिस्ट, कामा आयुर्वेद, हाईडिजाइन जैसे कुछ सबसे पसंदीदा ब्रांड इस मेगा फैशन वीकेंड के दौरान अमेजन फैशन पर अपना विशाल संग्रह पेश करने के लिए एक साथ आए हैं।

वेरो मोडा ड्रेस: इस खूबसूरत और सदाबहार ए-लाइन ड्रेस के साथ अपनी अलमारी में गर्मियों के कुछ नए रंग शामिल करें। इस ड्रेस को आप ब्रंच डेट, डे आउटिंग या कॉकटेल पार्टी में भी पहन सकते हैं। यह 1,259 रुपये में उपलब्ध है। यूनाइटेड कलर्स आॅफ बेनेटन मेन्स कैजुअल शर्ट यह ग्रे कैजुअल शर्ट आपके पास होनी ही चाहिए। इस शर्ट की खासियत लंबी आस्तीन और हवादार कपड़ा है। यह शर्ट गर्मियों में किसी भी कैजुअल मौके पर पहनने के लिए एकदम सही है। यह 1,531 रुपये में उपलब्ध है।

रेड टेप मेंस शूज: हम धीरे-धीरे एक बार फिर दफ्तर जाना शुरू कर रहे हैं, ऐसे में ये खूबसूरत और दमदार फॉर्मल शूज आपकी अलमारी में होना ही चाहिए। बेहतरीन क्वालिटी वाला यह डार्क ब्राउन फॉर्मल स्लिप-आॅन शूज आपकी स्टाइल को और भी बेहतरीन बना देगा। यह 999 रुपये में उपलब्ध है। शुगर कॉस्मेटिक्स 9 टू 5 क्लासिक मिनी लिपस्टिक सेट दृ अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के चंचल और बोल्ड रंगों में से अपना पसंदीदा रंग चुनें। यह ट्रांसफर प्रूफ और शानदार मैट फिनिश लिपस्टिक सेट आपकी ब्यूटी किट में होना ही चाहिए। यह 799 रुपये में उपलब्ध है।

फॉसिल जेन 5 मेंस स्मार्टवॉच: यह टचस्क्रीन स्मार्टवॉच आॅडिबल अलर्ट और फोन कॉल लेने तथा गूगल असिस्टेंट रिस्पॉन्स के लिए स्पीकर के साथ आती है, इसके अलावा इसमें डिस्टेंस ट्रैकिंग के लिए बिल्ट-इन जीपीएस, स्विम प्रूफ डिजाइन, गूगल असिस्टेंट रिस्पॉन्स आदि और भी बहुत कुछ मिलेगा। अपने 1.28-इंच के शानदार डिस्प्ले के साथ, यह स्मार्टवॉच आपके लुक को स्टाइलिश मेकओवर देने की गारंटी देती है। यह 18,495 रुपये में उपलब्ध है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच