भारतीय पत्रकार संघ की बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, शाहिद बने जिलाध्यक्ष

 

अब्दुल आहद चौधरी की रिपोर्ट

जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल चौराहे के निकट यूनिक प्लाजा में स्थित युरेशिया समाचार पत्र के जिला कार्यालय पर भारतीय पत्रकार संघ की मीटिंग आयोजित की गई।मीटिंग का संचालन फरमान अब्बासी ने किया।

युरेशिया समाचार पत्र के जिला कार्यालय पर हुई मीटिंग में मुजफ्फरनगर सहित उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार जिले के पत्रकार भी शामिल हुए।

 इस अवसर पर मीटिंग में पहुंचे उत्तराखंड के पत्रकारों सहित जनपद के पत्रकारों का युरेशीया समाचार पत्र की टीम ने फूल माला पहनाकर व शॉल ऑढा कर सम्मान किया।





जनपद हरिद्वार के जिलाध्यक्ष दिलशाद अली ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा की अगर किसी भी पत्रकार को कोई समस्या आती हे तो वे अपने क्षेत्रीय पदाधिकारी को अवगत कराए या हमे सूचित करे तुरंत ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।इस अवसर पर उन्होंने कहा हम सभी पत्रकारों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।और मिल जुल कर कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ अतिथियों द्वारा पत्रकारिता से संबंधित सभी को जानकारी भी दी।

जिलाध्यक्ष दिलशान अली ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बजाज के नेतृत्व में भारतीय पत्रकार संघ का विस्तार करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय पत्रकार संघ की टीम का गठन किया। जिसमे जिलाध्यक्ष के पद पर युरेशिया समाचार पत्र के जिला प्रभारी शाहिद सऊद को नियुक्त किया गया। साथ ही खतौली नगर अध्यक्ष अरविन्द सैनी बुढ़ाना तहसील अध्यक्ष फैसल खान,तहसील सचिव वसीम अब्बासी,पुरकाजी नगर अध्यक्ष के पद पर रविन्द्र चौधरी को नियुक्त किया गया।इस अवसर पर हरिद्वार जिला अध्यक्ष दिलशाद अली, रविंद्र चौधरी, मीरा कटारिया, भावना सिंह ,रीना, शबी हैदर, इदरीश खान, महताब आलम, शहजाद, फैसल खान,साजिदा बालियान,इस्ताफा सिद्दीकी,शुभम,गौरव कुमार, अरविन्द सैनी,नौशाद राजपूत,अब्दुल आहद चौधरी,सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच