पोस्टर के माध्यम से बताया 'कैसे कर रहे हम भविष्य से खिलवाड़'

 


-विश्व पृथ्वी दिवस पर शोभित में किया गया पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ बेसिक एंड अप्लिएड् साइंसेस विभाग द्वारा इंटरनेशनल अर्थ डे आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉक्टर अजय राणा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत में विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विश्व पृथ्वी के अवसर पर इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर प्रस्तुत किए गए, जिसमें 48 से अधिक विधार्थियों ने भाग लिया, जिसमें छात्र सिद्धार्थ के द्वारा बनाया गया पोस्टर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। उसने पोस्टर के माध्यम से बताया कि कैसे हम अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टर की सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों को निरंतर पर्यावरण के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे कदम और प्रोग्राम आगे चलकर जागरूक करेंगे, इसलिए हमें निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है और कुछ नया करने की आवश्यकता है। विश्व पृथ्वी दिवस पर अलग-अलग विभागों के सौ से अधिक छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अजय राणा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन छात्रा जोया रोहिल और सरगम तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विभाग के प्रोफेसर शमशाद हुसैन रहे। डॉ. ज्योति शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी विभाग के छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण किया गया, जिसमें छात्र और अध्यापक ने 100 से अधिक पेड़ लगाने की सपथ ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डा. अनिल कुमार, डा. ज्योति शर्मा, डा. तरूण कुमार शर्मा, डा. शैल ढाका, डा. दिव्या प्रकाश, डा. अनिकेत कुमार, डा. एवगेनिया, डा. नंदिता त्रिपाठी, डा. दीपिका अरोड़ा, डा. नेहा याजुवेर्दी, अभिनव पाठक, डा. ममता बंसल, रमन कौशिक एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच